रायपुर में IND-NZ वनडे का दूसरा मैच, टिकटों की मारामारी, फिर भी खुशखबरी

2nd ODI of IND-NZ: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में होने वाले पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच के लिए टिकटों की मारामारी अभी जारी है। क्रिकेट फैंस के मुताबिक ऑनलाइन पोर्टल जरूर खोला गया, लेकिन उसमें भी टिकट बुक नहीं हुई है। रायपुर के स्टेडियम में होने वाले इस मैच को देखने के लिए लोग टिकट खरीदने को तैयार हैं, लेकिन जद्दोजहद के बाद भी टिकट नहीं मिल रही है।

यह भी पढ़ें:- स्वास्थ्य विभाग ने की 73 नए डॉक्टरों की नियुक्ति, देखें पूरी लिस्ट

स्टेडियम में लगभग 45 हजार दर्शकों के बैठने की क्षमता है। जानकारी के मुताबिक ऑनलाइन बुकिंग के दौरान लगभग 22 से 25 हजार टिकटें बिकी हैं। क्रिकेट फैंस का कहना है कि टिकट ब्लैक हो रहे हैं। इस वजह से लोगों को नहीं मिल पा रही है। वहीं क्रिकेट प्रेमियों के लिए खुशखबरी भी है। दरअसल, रायपुर क्रिकेट स्टेडियम जाने वालों को टोल टैक्स नहीं देना होगा। मंदिर हसौद टोल प्लाजा में मैच का टिकट दिखाने पर टोल टैक्स फ्री कर दिया जाएगा। इसे लेकर जिला प्रशासन ने आदेश जारी कर दिया है। (2nd ODI of IND-NZ)

बता दें कि राजधानी रायपुर के शहीद वीर नारायण क्रिकेट स्टेडियम में 21 जनवरी को भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा। वहीं दोनों टीमें रायपुर पहुंच चुकी है। साथ ही प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है। इधर, इंदौर के होल्कर स्टेडियम में 24 जनवरी को न्यूजीलैंड और भारत के बीच होने वाले वन-डे मैच को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। ग्राउंड पर पिच तैयारी में तेजी आई है। वहीं पूरे ग्राउंड की कुर्सियां और पवेलियन भी साफ किए जा रहे हैं। (2nd ODI of IND-NZ)

Related Articles

Back to top button