Trending

10 साल पहले के सभी आधार अपडेट करना जरूरी, नहीं करवाने पर सरकारी सुविधाओं से होंगे वंचित

Aadhar Update: भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ने बीते 10 साल के दौरान जारी और अपडेट नहीं कराए गए सभी आधार को अपडेट कराने की अपील की है। योजनाओं और सुविधाओं का लाभ लेने के लिए आधार का सत्यापन जरूरी है। UIDAI के द्वारा विकसित नई तकनीक के माध्यम से आधार को अपडेट कर फिर सत्यापन किया जाना है। आधार अपडेशन के लिए सभी आधार केन्द्रों में कैंप लगाया जा रहा है। हितग्राही अपने निकटतम लोक सेवा केन्द्रों में POI और POA डॉक्यूमेंट ( पैन कार्ड, राशन कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट) लेकर आधार को अपडेट करा सकते हैं। आधार अपडेट कराने के लिए 50 रुपये शुल्क निर्धारित है।

यह भी पढ़ें:- राज्योत्सव प्रदर्शनी में हाटुम बना लोगों के आकर्षण का केंद्र, छत्तीसगढ़ी आभूषणों ने जीता सभी का दिल

सरगुजा कलेक्टर कुन्दन कुमार ने सभी हितग्राहियों से आधार कार्ड को अपडेट कराने की अपील की है ताकि योजनाओं और सुविधाओं का लाभ निर्बाध रूप से मिलता रहे। वहीं जो अपने आधार में नाम और पता अपडेट नहीं कराएगा। उन्हें पेंशन, राशन जैसी सुविधाओं का लाभ नहीं मिल सकेगा। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ने इस बारे में सर्कुलर जारी कर दिया है। गौरतलब है कि आधार कार्ड बनाने के पहले चरण का काम 2010-11 में शुरू हुआ था। उस समय प्राधिकरण का सिस्टम और सॉफ्टवेयर दोनों ज्यादा अपग्रेड नहीं थे। (Aadhar Update)

पहले चरण में जिनके आधार कार्ड बने, उनमें से कई लोगों की डॉक्यूमेंट में बेसिक प्रोफाइल नहीं थी। जिसने जो जानकारी दी, उस आधार पर ही आधार कार्ड बना दिया गया था। हाल ही में आधार कार्ड को अपडेट करने की नोटिस जारी की गई है। सरकार ने यह सुनिश्चित किया गया है कि आधार कार्ड अपडेट करने के दौरान व्यक्ति के बायोमेट्रिक को अपडेट किया जाएगा। अगर कोई व्यक्ति आधार कार्ड अपडेट नहीं करवाता है तो सरकार के तरफ से दी जाने वाली विभिन्न सुविधाओं और योजनाओं के लाभ से वह वंचित रह जाएगा। (Aadhar Update)

केंद्र सरकार का निर्देश है कि अभी 4 से 5 महीनों तक जनता से आग्रह किया जाएगा। हर जिला के कलेक्टर और अन्य अधिकारियों को इसके निर्देश दिए गए है कि राज्य के सभी नागरिक को आधार कार्ड अपडेट की जानकारी दे दी जाए। इस आग्रह अवधि के बाद सरकार आधार कार्ड अपडेट पर सख्ती से कार्य करेगी। अगर आप ने बीते 10 वर्ष के अंतराल में अपने आधार कार्ड को अपडेट करवाया है तो आपको अपने आधार कार्ड के अपडेट को लेकर चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। आधार कार्ड को अपडेट करवाने से अगर कोई नागरिक वंचित रह जाता है तो हो सकता है कि सरकार के द्वारा दी जाने वाली कुछ सुविधाओं का लाभ वह ना उठा पाए। इसलिए भारत के सभी नागरिकों से यह अनुरोध किया जाता है कि आधार कार्ड को जल्द से जल्द अपडेट करने का प्रयास करें। (Aadhar Update)

Related Articles

Back to top button