विहिप के केंद्रीय मंत्री व गोरक्षा विभाग के अखिल भारतीय प्रमुख खेमचंद शर्मा का निधन, दिल्ली में हुआ अंतिम संस्कार

Khemchand Sharma : विश्व हिन्दू परिषद के केंद्रीय मंत्री व गोरक्षा विभाग के अखिल भारतीय प्रमुख खेमचंद शर्मा का आज 9 फरवरी गुरुवार को प्रातः भोर मे आकस्मिक निधन हो गया। गोरक्षा विभाग के अखिल भारतीय प्रमुख खेमचंद शर्मा 68 वर्ष के थे।

यह भी पढ़ें : एयरटेल के इन प्लान्स के साथ बिलकुल फ्री में मिल रहा Amazon Prime और Netflix, जानिए क्या है ऑफर

खेमचंद शर्मा 1976 से संघ प्रचारक व 1990 से विश्व हिन्दू परिषद में थे। 1990 में वे पंजाब प्रांत के बजरंग दल संयोजक, 1997 से जम्मू-कश्मीर के प्रांत संगठन मंत्री, तत्पश्चात सह क्षेत्र संगठन मंत्री (इन्द्रप्रस्थ क्षेत्र) रहे। 2005 से विश्व हिन्दू परिषद् के केंद्रीय मंत्री – मठ मंदिर विभाग और वर्तमान में अखिल भारतीय गोरक्षा विभाग प्रमुख थे। (Khemchand Sharma)

यह भी पढ़ें : RBI Monetary Policy : रिजर्व बैंक ने फिर दिया झटका, फिर बढ़ा रेपो रेट, जानिए कितनी महंगी होगी आपकी EMI

खेमचंद शर्मा (Khemchand Sharma) ने गौ रक्षा के क्षेत्र में अनेक कार्य किए। विहिप महामंत्री मिलिंद परांडे ने उनके निधन को गौ रक्षा के क्षेत्र में अतुलनीय क्षति बताया है। आज दोपहर 3.00 बजे दिल्ली के निगम बोध घाट में उनका अंतिम संस्कार किया गया। उक्त जानकारी विश्व हिंदू परिषद राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल में दी।

यह भी पढ़ें : Chhattisgarh Bird Flu : छत्तीसगढ़ में तीन दिन में 3 हजार मुर्गियों की मौत से मचा हड़कंप, शुरू हुई जांच

Related Articles

Back to top button