Trending

कार के शौकीनों के लिए खुशखबरी, मारुति सुजुकी अपनी गाड़ियों पर दे रही 50 हजार तक की छूट

Maruti Suzuki Cars: कार के शौकीनों के लिए खुशखबरी है। दरअसल, मारुति सुजुकी अपनी गाड़ियों पर 50 हजार तक की छूट दे रही है। बता दें कि मारुति सुजुकी अगले महीने यानी जनवरी 2023 से अपनी गाड़ियों की कीमतों में इजाफा कर सकती है, लेकिन कीमत में बढ़ोतरी से पहले कंपनी ग्राहकों को कारों पर बंपर डिस्काउंट ऑफर कर रही है। दिसंबर में मारुति सुजुकी के चुनिंदा मॉडल्स पर 50 हजार रुपये तक के फायदे दिए जा रहे हैं। इनमें कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बेनिफिट और कॉर्पोरेट बेनिफिट शामिल है। हालांकि कंपनी अपने लेटेस्ट मॉडल्स जैसे कि मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा, अर्टिगा के अलावा XL6 और Brezza पर किसी भी तरह का कोई भी डिस्काउंट या ऑफर नहीं दे रही है।

यह भी पढ़ें:- मारुति सुजुकी की पॉपुलर हैचबैक CNG वर्जन लॉन्च, जानिए क्या है कीमत

मारुति सुजुकी ऑल्टो 800 कार के हाई-ट्रिम मॉडल्स पर 42 हजार रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है। वहीं इस कार के एंट्री-लेवल स्टैंडर्ड ट्रिम मॉडल्स पर 17 हजार रुपये तक की बचत कर सकते हैं। इस कार के सीएनजी मॉडल पर 40 हजार 100 रुपये तक की छूट मिल रही है। इधर, मारुति सुजुकी सेलेरियो (Maruti Suzuki Celerio) कार पर कुल 46 हजार रुपये तक के फायदे दिए जा रहे हैं। इस कार के सीएनजी वेरिएंट पर 45,100 रुपये तक वहीं ऑटोमैटिक मॉडल पर 21 हजार रुपये तक का डिस्काउंट प्राप्त कर सकते हैं। (Maruti Suzuki Cars)

वहीं मारुति सुजुकी अपनी ऑल्टो K10 कार पर इस महीने 50 हजार रुपये तक का फायदा दे रही है। बता दें कि इसमें 30 हजार रुपये तक का कैश डिस्काउंट, 15 हजार रुपये तक का एक्सचेंज डिस्काउंट और 5 हजार रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है। वहीं दूसरी तरफ इस कार के ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वेरिएंट पर 22 हजार रुपये तक और सीएनजी मॉडल पर 45 हजार 100 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। मारुति वैगनआर कार के मैनुअल वेरिएंट पर 42 हजार रुपये तक और हैचबैक कार के ऑटोमैटिक वेरिएंट पर 22 हजार रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। वहीं सीएनजी मॉडल पर 22 हजार रुपये तक बचा सकते हैं। (Maruti Suzuki Cars)

बता दें कि मारुति सुजुकी ने अपनी पॉपुलर हैचबैक ऑल्टो K10 का CNG वर्जन लॉन्च कर दिया है। फिलहाल इसे सिर्फ सिंगल VXi वैरिएंट में पेश किया गया है। इस कार की एक्स-शोरूम कीमत 5.94 लाख रुपए है। ये अपने रेगुलर पेट्रोल मॉडल की तुलना में 94 हजार रुपए ज्यादा महंगा है। कंपनी का दावा है कि इसका माइलेज 33.85 किलोमीटर प्रति किलो है। वहीं ऑल्टो K10 पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट 24.39 किमी/लीटर का माइलेज देता है। ऑल्टो K10 CNG में 1.0-लीटर डुअलजेट, डुअल VVT पेट्रोल इंजन को फैक्ट्री फिटेड CNG किट से जोड़ा गया है। ये कंपनी के CNG पोर्टफोलियो का 13वां मॉडल है।  (Maruti Suzuki Cars)

Related Articles

Back to top button