मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बेरोजगारी भत्ता योजना की राशि का किया अंतरण

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) ने बेरोजगारी भत्ता योजना की राशि का अंतरण किया। मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में राशि अंतरित की गई. बेरोजगारी भत्ता कार्यक्रम में प्रदेश भर से युवा जुटे। बेरोजगारी भत्ते के 1 लाख 5 हजार 395 हितग्राहियों को ऑनलाइन राशि भेजी गयी.

यह भी पढ़े :- Bilaspur News: रेप केस में बड़ी कार्रवाई: रेप पीड़िता की मां को धमकी देने वाले आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज

Chief Minister Bhupesh Baghel

आज 32 करोड़ 38 लाख की राशि अंतरित की गई. वही योजना के तहत 1701 हितग्राहियों को कौशल विकास प्रशिक्षण दिया जा रहा है. बेरोजगारी भत्ते की अब तक कुल 48 करोड़ 89 लाख 87 हजार 500 रुपये की राशि अंतरित की गई है.

यह भी पढ़े :- आज CM भूपेश करीब 32 करोड़ 35 लाख 25 हजार रुपए की बेरोजगारी भत्ते की राशि ट्रांसफर करेंगे

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) ने कहा – पिछले कार्यक्रम में मैंने कहा था रोक हटते ही अखबार नौकरियों के विज्ञापन से भरे होंगे, आज हमने अपना वादा निभाया है. कई विभागों में लगातार वैकेंसी आ रही हैं.

यह भी पढ़े :- संस्कारधानी की टीम में आधा दर्जन बाहरी खिलाड़ियों को तवज्जो, लोकल प्लेयर रहे बाहर

1680 प्रकरण अपील के लिए

रोजगार विभाग के अधिकारियों के मुताबिक बेरोजगारी भत्तों के आवेदन की नियमानुसार पात्रता जांच हो रही है। जिन मामलों में भत्ता स्वीकृत नहीं किया गया है। उन्हें अपील का अधिकार दिया गया है। 1680 प्रकरण अपील के लिए कलेक्टरों के समक्ष प्रस्तुत किए गए हैं। इनमें से 187 प्रकरणों में भत्ता स्वीकृत कर लिया गया है। 493 प्रकरण अस्वीकृत व 1001 प्रकरण लंबित है। पोर्टल में भी आनलाइन शिकायत करने की व्यवस्था दी गई है। इसमें 2942 शिकायतें प्राप्त हुई है। इनमें से 1425 शिकायतें निराकृत कर दी गई है। शेष के निराकरण पर कार्रवाई की जा रही है।

Related Articles

Back to top button