
विजय सिन्हा अनमोल न्यूज24 संवाददाता गरियाबंद
Chhattisgarh छुरा (रसेला): छुरा क्षेत्र के ग्राम बीजापानी और लादाबाहरा में जंगली हाथियों के डेरा जमाने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। पिछले कई दिनों से हाथियों ने यहां उत्पात मचाते हुए ग्रामीणों की फसलों को भारी नुकसान पहुंचाया है।
ग्रामीणों का कहना है कि हाथियों ने बीजापानी और लादाबाहरा के केलाबाड़ी क्षेत्र में केले की फसल को तहस-नहस कर दिया। इसके अलावा, एक किसान के खेत में बनी झोपड़ी को भी तोड़ दिया गया। इससे पहले, एक ग्रामीण के घर को भी हाथियों ने नुकसान पहुंचाया था।
ग्रामीणों में भय का माहौल
गांव में हाथियों के लगातार हमले से लोग दहशत में हैं। किसान अपनी फसलों को बचाने के लिए रातभर पहरा दे रहे हैं, लेकिन हाथियों के झुंड से निपटना मुश्किल साबित हो रहा है। वहीं, स्कूली बच्चों को भी स्कूल आने-जाने में डर लग रहा है।
ये भी पढ़े :- नेपाल से आए राष्ट्रीय पदाधिकारियों का छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ कर्मचारी-अधिकारी प्रकोष्ठ ने किया सम्मानित
वन विभाग कर रहा निगरानी
छुरा और परसुली रेंज के वन विभाग के अधिकारी हाथियों की लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं। ग्रामीणों को सतर्क रहने और जंगल की ओर न जाने की हिदायत दी गई है। गांवों में मुनादी करवाकर हाथी के मौजूदगी की सूचना दी जा रही है। (Chhattisgarh )
रोजगार गारंटी कार्य प्रभावित
हाथियों के भय के कारण बीजापानी पहाड़ी के पास चल रहे रोजगार गारंटी योजना के कार्य को भी रोक दिया गया है। ग्रामीणों ने प्रशासन से हाथियों को वन क्षेत्र की ओर खदेड़ने और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है। (Chhattisgarh )