Trending

Republic Day 2023 : नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने ध्वजारोहण कर ली परेड की सलामी

Republic Day 2023 : जिले में राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस 26 जनवरी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि नगरीय प्रशासन एवं विकास तथा श्रम मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली।

इसके बाद मुख्य अतिथि डॉ डहरिया ने कलेक्टर प्रभात मलिक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित कांबले के साथ परेड का निरीक्षण किया। तत्पश्चात मंत्री डॉ डहरिया ने जनता के नाम मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के संदेश का वाचन किया। हर्ष तथा खुशहाली के प्रतीक गुब्बारे आसमान में छोड़े गये।

Republic Day 2023

यह भी पढ़ें : सिर्फ 9,999 रुपए में लांच हुआ Infinix का किफायती फोन, 50 मेगापिक्सल कैमरे के साथ मिलेगा बहुत कुछ

Republic Day 2023 : शहीदों के परिजनों को किया सम्मानित

इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ शिवकुमार डहरिया द्वारा शहीदों के परिजनों को शॉल और श्रीफल से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में स्कूली छात्र-छात्राओं ने छत्तीसगढ़ी संस्कृति और परंपरा तथा देशभक्ति से ओतप्रोत आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।

परेड कमांडर और प्लाटूनों को किया सम्मानित

सांस्कृतिक कार्यक्रम में सरस्वती शिशु मंदिर गरियाबंद को प्रथम, स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल को द्वितीय और कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय गरियाबंद को तृतीय पुरस्कार मिला। मार्च-पास्ट के प्रोफेशनल वर्ग में नगर सेना महिला को प्रथम जिला पुलिस बल पुरूष को द्वितीय एवं नगर सेना पुरूष को तृतीय पुरस्कार तथा नान-प्रोफेशनल वर्ग में स्काउट दल बालक को प्रथम, एन.सी.सी बालक को द्वितीय, एन.सी.सी. बालिका को तृतीय एवं स्वामी आत्मानंद प्राथमिक शाला व पोस्ट मैट्रिक कन्या छात्रावास को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। इसके अलावा परेड कमांडर एवं सभी प्लाटूनों के कमांडरों को भी सम्मानित किया गया।

Republic Day 2023

Republic Day 2023 : झांकियों को मिला पुरस्कार

गणतंत्र दिवस समारोह में आदिवासी विकास विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, नगरीय निकाय, कृषि एवं उद्यानिकी विभाग, पशु चिकित्सा विभाग, जल संसाधन विभाग, जिला पंचायत, विद्युत विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, समग्र शिक्षा तथा वन विभाग द्वारा विभागीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों को रेखांकित करते हुए झांकी निकाली गई। प्रस्तुत झांकियों में वन विभाग को प्रथम, कृषि एवं उद्यानिकी को द्वितीय और जल संसाधन विभाग को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।

30 अधिकारी-कर्मचारी सम्मानित

शासकीय कार्यो में निष्ठापूर्वक दायित्वों के निवर्हन के लिए सहायक जनसंपर्क अधिकारी पोषण कुमार साहू सहित, स्वास्थ्य, जिला पंचायत, शिक्षा, महिला बाल विकास, राजस्व, रेशम, वन, कृषि, महाविद्यालय, कृषि विज्ञान केन्द्र, जल संसाधन, समाज कल्याण, आदिवासी विकास विभाग एवं पुलिस विभाग के 30 अधिकारियों एवं कर्मचारियों को भी शील्ड और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

Republic Day 2023

यह भी पढ़ें : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू इस साल प्रदान करेंगी 106 पद्म पुरस्कार, पीएम मोदी ने ट्वीट कर दी बधाई, देखें पूरी लिस्ट

समारोह में नगर पालिका परिषद गरियाबंद के अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार मेमन, जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति ठाकुर, जनपद अध्यक्ष लालीमा ठाकुर, वनमण्डल अधिकारी मणिवासगन एस, अपर कलेक्टर अविनाश भोई, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रोक्तिमा यादव, अनेक जनप्रतिनिधिगण, पत्रकारगण, गणमान्य नागरिक, आम जनता, अधिकारी- कर्मचारी, स्कूली व महाविद्यालयीन छात्र-छात्रायें बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button