मवेशी को बचाने के चक्कर में बड़ा हादसा, गुरुद्वारे के 5 सेवादारों की मौत

Accident in Kurukshetra: हरियाणा के कुरुक्षेत्र में भीषण सड़क हादसा हुआ है। दरअसल, आठ सेवादार एक गाड़ी में सवार होकर पिहोवा से गुरुद्वारे की ओर जा रहे थे। इस दौरान टिकरी गांव के पास उनकी गाड़ी के सामने अचानक एक मवेशी आ गया, जिसे बचाने के चक्कर में उनकी गाड़ी अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर को पार करते हुए दूसरी तरफ सामने से आ रही एक स्कॉर्पियो से जा टकराई। टक्कर के बाद गाड़ी ने कई पलटियां खाई, जिसमें सवार 5 सेवादारों की मौत हो गई है। जबकि तीन की हालत गंभीर बनी हुई है।

यह भी पढ़ें:- छत्तीसगढ़ में अंतिम चरण में चुनाव प्रचार, राहुल गांधी और CM भूपेश बघेल संभालेंगे कमान

मरने वाले सभी पांचों लोग कुरुक्षेत्र के सलपानी गांव के गुरुद्वारे के सेवादार बताए जा रहे हैं। मृतकों की पहचान 26 साल के बाबा वीरेंद्र सिंह, 24 साल के बाबा मनदीप सिंह, 40 साल के बाबा गुरवेज सिंह, 25 साल के बाबा हरमन सिंह और बाबा हरविंदर सिंह के रूप में हुई है। पिहोवा के थाना प्रभारी मनीष ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और गाड़ी में फंसे हुए लोगों को बाहर निकाला। साथ ही अस्पताल पहुंचया, जहां डॉक्टर्स ने 5 लोगों को मृत घोषित कर दिया। फिलहाल पांचों सेवादारों के शवों को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है। (Accident in Kurukshetra)

Accident in Kurukshetra

NCRB यानी राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो के साल 2021 में जारी आंकड़ों के मुताबिक सड़क  दुर्घटनाओं में होने वाली कुल मौतों में नशीली दवाओं-शराब के नशे में ड्राइविंग से होने वाली मौतों का हिस्सा 1.9% है। इसके अलावा सड़क पर लगभग 90% मौतें तेज रफ्तार, ओवरटेकिंग और खतरनाक ड्राइविंग के कारण हुई हैं। (Accident in Kurukshetra)

भारत सड़क हादसों में शीर्ष 20 देशों में पहले स्थान पर

विश्व बैंक के साल 2019 के आंकड़ों के मुताबिक भारत सड़क दुर्घटनाओं के लिए शीर्ष 20 देशों में पहले स्थान पर है। सड़क हादसों का सबसे बड़ा कारण बुनियादी ढांंचे की कमी है। सड़कों और वाहनों की दयनीय स्थिति, खराब दृश्यता, खराब सड़क डिज़ाइन और इंजीनियरिंग सामग्री और निर्माण की गुणवत्ता में कमी, विशेष रूप से तीव्र मोड़ के साथ सिंगल-लेन के कारण सबसे ज्यादा हादसे होते हैं। (Accident in Kurukshetra)

Related Articles

Back to top button