Trending

Khairagarh by-election : कांग्रेस ने खैरागढ़ उपचुनाव के लिए यशोदा वर्मा को बनाया अपना उम्मीदवार

Khairagarh by-election : छत्तीसगढ़ में खैरागढ़ उपचुनाव को लेकर कांग्रेस, भाजपा, जकांछ समेत अन्‍य पार्टियों ने कमर कस ली है। मंगलवार को खैरागढ़ उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने यशोदा वर्मा को टिकट दिया है। यशोदा वर्मा ग्रामीण महिला ब्लाक कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष हैं।

कांग्रेस प्रत्याशी घोषित होते ही यशोदा वर्मा ने जिला पंचायत भवन पहुंचकर नामांकन फार्म ले लिया। समर्थकों के साथ पहुंची यशोदा ने दोपहर लगभग 2 बजे फार्म लिया। हालांकि मंगलवार को किसी भी उम्मीदवार ने नामांकन फार्म जमा नहीं किया है। कांग्रेस प्रत्याशी 24 मार्च को वरिष्ठ नेताओं के साथ रैली के साथ नामांकन फार्म जमा करने पहुंचेंगी।

नामांकन की अंतिम तिथि 24 मार्च है। यानी अब दो ही दिन का समय शेष रह गया है। अंतिम दोनों दिनों में नामांकन जमा करने को लेकर होड़ मच सकती है। अब तक स्वतंत्र प्रत्याशी के रूप में जिला पंचायत सदस्य विप्लव साहू का ही नामांकन दाखिल हो पाया है। गोंडवाना गणतंत्र पार्टी की तरफ से मंगलवार को फार्म जमा करने कुछ कार्यकर्ता कक्ष तक पहुंचे जरूर थे, लेकिन दस्तावेजी कमियों के कारण वे नामांकन दाखिल नहीं कर सके।

अपने गृह ग्राम देवारीभाट से सरपंच के रूप में राजनीतिक सफर शुरू करने वाली यशोदा जिला पंचायत सदस्य भी रह चुकीं हैं। वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस से उनकी मजबूत दावेदारी थी। बताया गया कि इस बार भी सर्वे में उनका नाम हर बार पहले क्रम पर आया था। वे वर्तमान में लोधी समाज की महिला विंग की जिलाध्यक्ष भी हैं।

इसे भी पढ़ें- मुंगेली में कर्मचारियों की बड़ी लापरवाही आई सामने, बगैर सुरक्षा स्कूटी से ले गए आंसरशीट

मूलत: किसान परिवार से जुड़ी यशोदा के पति नीलांबर वर्मा भी कांग्रेस में सक्रिय हैं। एक बार वे जनपद सदस्य के अलावा ब्लाक कांग्रेस कमेटी खैरागढ़ के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। वे दो दशक से राजनीति में हैं।

Related Articles

Back to top button