Kantara Film : रिषभ शेट्टी की फिल्म कांतारा अब विदेश में मचएगी धूम, इस देश में होगी रिलीज

Kantara Film : रिषभ शेट्टी की फिल्म ‘कांतारा’ (Kantara Film) दो हफ्ते कन्नड़ में शानदार बिजनेस करने के बाद, पिछले हफ्ते हिंदी में रिलीज हुई। पहले दिन 1.27 का दमदार ओपनिंग कलेक्शन करने वाली ‘कांतारा’ इसके बाद से हर दिन दमदार कमाई कर रही है। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म (Kantara Film) का कमाल ये है कि 8वें दिन भी फिल्म का कलेक्शन, ओपनिंग कलेक्शन से ज्यादा ही है।

Kantara Film : IMDB की टॉप 250 लिस्ट में पहला स्थान

अपनी बेहतरीन कहानी और एक्टर्स की मजबूत अदाकारी से समीक्षकों के अच्छे रिव्यूज पाने वाली यह फिल्म दर्शकों के दिलों पर भी राज कर रही है। इतना ही नहीं फिल्म ने आईएमडीबी द्वारा जारी की जाने वाली टॉप 250 फिल्मों की लिस्ट में पहला स्थान हासिल किया है। इसके साथ ही ‘कांतारा’ ने अब एक और मुकाम अपने नाम कर लिया है। जिसने फिल्म के साथ ही देश का मान भी बढ़ा दिया है।

यह भी पढ़ें : अजय की ‘थैंक गॉड’ से आगे निकली अक्षय की ‘राम सेतु’, दो दिन में 9 हजार से ज्यादा एडवांस बुकिंग

Kantara Film वियतनाम में होगी रिलीज

दरअसल, ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘कांतारा’ वियतनाम के हो ची मिन्ह सिटी में प्रदर्शित होने वाली पहली कन्नड़ फिल्म बनकर अब विदेश में भी अपना जलवा बिखेरने के लिए तैयार है। अपनी संस्कृति और भाषा का प्रतिनिधित्व करने में अत्यंत गर्व का अनुभव करते हुए, वियतनाम में कन्नड़ समुदाय का एक ग्रुप हो ची मिन्ह सिटी में फिल्म की स्क्रीनिंग करने जा रहा है।

यह ग्रुप वहां के प्रवासियों और स्थानीय लोगों के लिए एक विशेष दिन के रूप में 1 नवंबर को ‘कांतारा’ फिल्म की स्क्रीनिंग करेगा। नवंबर के महीने में होने वाले कन्नड़ राज्योत्सव कार्यक्रम के दौरान इस फिल्म की स्क्रीनिंग की जाएगी।

150 करोड़ के करीब पहुंची कांतारा

इंडियन बॉक्स ऑफिस पर ‘कांतारा’ की परफॉरमेंस का ट्रेंड अद्भुत है। फिल्म ने पहले दो हफ्ते से ज्यादा कमाई तीसरे हफ्ते में की है। बात यहीं नहीं रुकती दिख रही, बल्कि चौथे हफ्ते की शुरुआत भी दमदार हुई है। रिपोर्ट्स बताती हैं कि बॉक्स ऑफिस पर अपने चौथे शुक्रवार पर ‘कांतारा’ ने 5.9 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, जो पिछले 3 शुक्रवार से ज्यादा कलेक्शन है।

यह भी पढ़ें : आज से इस राज्य में शुरू हुई Jio 5G Internet सर्विस, चेयरमैन आकाश अंबानी ने किया लांच

इसमें फिल्म के कन्नड़ वर्जन का शेयर 2.5 करोड़ के करीब है। हिंदी में भी फिल्म ने बहुत दमदार कमाई की है। शुक्रवार के कलेक्शन के बाद फिल्म का टोटल इंडिया कलेक्शन अब 146 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गया है। फिल्म के ट्रेंड के हिसाब से आज पूरा चांस है कि ये 150 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी।

Related Articles

Back to top button