हाईवे पर डंपर से टकराई कार, एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत

Road Accident in Surat: देश में सड़क हादसे लगातार बढ़ रहे हैं। रोजाना हादसों की वजह से किसी का परिवार खत्म हो जा रहा है तो किसी का बेटा या पति। ताजा मामला गुजरात के सूरत का है, जहां बारडोली नेशनल हाईवे पर हुए एक भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में एक पुरुष, 3 महिलाएं और दो बच्चे भी शामिल हैं। हादसे का शिकार हुआ परिवार कार से एक शादी समारोह से घर लौट रहा था। इसी दौरान सूरत-बारडोली हाईवे पर कार की डंपर से भिड़ंत हो गई।

यह भी पढ़ें:- विधानसभा चुनाव से पहले JCCJ को बड़ा झटका, 400 कार्यकर्ताओं ने दिया इस्तीफा

बारडोली पुलिस के मुताबिक मृतक परिवार सूरत जिले के मांडवी का रहने वाला है। परिवार बारडोली के तरसड़ी में एक शादी समारोह में गया था, जो बारडोली से सूरत लौट रहा था। इसी दौरान ये हादसा हो गया। बारडोली पुलिस ने मामला दर्ज कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए बारडोली के सिविल अस्पताल भेजा है। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के मुताबिक सड़क हादसे में रोजाना 415 लोगों की मौत होती है। साथ ही कई लोग घायल भी होते हैं।  (Road Accident in Surat)

बता दें कि साल 2021 में सड़क दुर्घटनाओं की वजह से 1.5 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी। ये सिलसिला कई सालों से लगातार जारी है। NCRB यानी राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो के साल 2021 में जारी आंकड़ों के मुताबिक सड़क  दुर्घटनाओं में होने वाली कुल मौतों में नशीली दवाओं-शराब के नशे में ड्राइविंग से होने वाली मौतों का हिस्सा 1.9% है। इसके अलावा सड़क पर लगभग 90% मौतें तेज रफ्तार, ओवरटेकिंग और खतरनाक ड्राइविंग के कारण हुई हैं। (Road Accident in Surat)

विश्व बैंक के साल 2019 के आंकड़ों के मुताबिक भारत सड़क दुर्घटनाओं के लिए शीर्ष 20 देशों में पहले स्थान पर है। सड़क हादसों का सबसे बड़ा कारण बुनियादी ढांंचे की कमी है। सड़कों और वाहनों की दयनीय स्थिति, खराब दृश्यता, खराब सड़क डिज़ाइन और इंजीनियरिंग सामग्री और निर्माण की गुणवत्ता में कमी, विशेष रूप से तीव्र मोड़ के साथ सिंगल-लेन के कारण सबसे ज्यादा हादसे होते हैं।  (Road Accident in Surat)

Related Articles

Back to top button