शराब घोटाले में त्रिलोक सिंह ढिल्लन और आबकारी विभाग अफसर त्रिपाठी को नहीं मिली राहत , कोर्ट ने ED के रिमांड में भेजा

रायपुर। छत्तीसगढ़ में हुए शराब घोटाले  (liquor scam) में पकड़े गए आबकारी अधिकारी अरूणपति त्रिपाठी और होटल कारोबारी त्रिलोक सिंह ढिल्लन को 3 दिन की ईडी रिमांड पर कोर्ट ने सौंपा हैं। विशेष न्यायाधीश अजय प्रताप सिंह राजपूत की कोर्ट में यह सुनवाई हुई।

यह भी पढ़े :- ज्ञानवापी केस को लेकर वाराणसी कोर्ट का बड़ा फैसला, एक साथ सुने जाएंगे 8 मामले

ईडी ने इस मामले में आगे की जांच और पूछताछ के लिए दोनों आरोपियों को रिमांड पर देने की मांग की। आबकारी विभाग के विशेष सचिव एपी त्रिपाठी और कारोबारी त्रिलोक सिंह ढिल्लन के वकील ने इसका विरोध किया। दोनों पक्षों की बात सुनने के बाद कोर्ट ने एपी त्रिपाठी को 3 दिन और पप्पू ढिल्लन को 2 दिन के लिए ईडी को सौंप दिया है। (liquor scam)

यह भी पढ़े :- Ration Card Alert ! पंजीकृत राशनकार्डधारी 30 जून तक जरुर करा ले ये काम, वरना…..

अब तक 180 करोड़ की संपत्ति अटैच

बता दें कि, दो हजार करोड़ रुपए के कथित शराब घोटाला मामले में ईडी ने बड़ी कार्रवाई की है। इस मामले में ईडी ने आईएएस अनिल टुटेजा, आबकारी विभाग के विशेष सचिव एपी त्रिपाठी व कारोबारी अनवर ढेबर सहित अन्य की 121.87 करोड़ की संपत्ति अटैच की है। वहीं इस मामले में ईडी ने अब तक 180 करोड़ की संपत्ति अटैच कर ली है। (liquor scam)

यह भी पढ़ें:- मनीष सिसोदिया को कब मिलेगी राहत, 1 जून तक बढ़ी न्यायिक हिरासत

Related Articles

Back to top button