देशभर में मानसून फिर पकड़ रहा रफ्तार, छत्तीसगढ़ सहित इन जगहों पर जारी हुआ येलो अलर्ट

Whatsaap Strip

रायपुर। छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ सहित देशभर में एक बार फिर मानसून जोर पकड़ रहा है। जिससे राजधानी रायपुर सहित कई जिलों में बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। सोमवार को रायपुर सहित कई जगहों में जमकर बारिश हुई है। जिससे लोगों ने राहत की साँस ली है।

बढ़े बिजली बिल के दरों के विरोध में भाजपा का लालटेन मार्च आज, ये नेता करेंगे नेतृत्व

बारिश नहीं होने से खेती में हो रही थी दिक्कत

छत्तीसगढ़ में पिछले दिनों बारिश की कमी के कारण खेतों में पानी नहीं होने कारण बियासी काम ठप्प पड़ा है। प्रदेश के 13 जिलों में सामान्य से कम बारिश हुई है। सबसे कम बारिश कांकेर जिले में हुई है। कांकेर में अब तक 537.4 फीसदी बारिश हुई है जो कि सामान्य से 39 फीसदी कम है। कांकेर के अलावा, बालोद, सरगुजा, रायगढ़ समेत 13 जिलों में कम बारिश हुई है।

अफगानिस्तान : देश छोड़ने के लिए जान जोखिम में डालकर प्लेन की विंग्स पर सवार हो रहे नागरिक, तीन नीचे गिरे

मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक देश की राजधानी दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और पश्चिम उत्तर प्रदेश में बारिश का सिलसिला शुरू होगा। झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और विदर्भ में तेज बारिश की आंशका जताई गई है।

अगर आपको भी है पेट में जलन या उल्टी की शिकायत को बिलकुल न करें इग्नोर, हो सकती है ये बीमारी

इन राज्यों में येलो अलर्ट जारी

मौसम आने वाले दिनों में करवट लेगा और मॉनसून फिर रफ्तार पकड़ेगा। इसको देखते हुए मौसम विभाग ने कुछ राज्यों में येलो अलर्ट जारी किया है। ओडिशा के 5 जिलों में अगले 48 घंटे के लिए बारिश को हो सकती है। गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा, तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और विदर्भ में अलर्ट जारी किया गया है।

रेलवे ने दिया महिलाओं को रक्षाबंधन पर खास तोहफा, 15-24 अगस्त तक इन ट्रेनों में सफर करने में मिलेगा कैशबैक

इन राज्यों में होगी तेज बारिश

मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक, असम, मेघालय, बिहार एवं झारखंड में आज तेज बारिश हो सकती है। अगले 5 दिनों के दौरान गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा, झारखंड, तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और विदर्भ में व्यापक बारिश की संभावना है। इसके अलावा तटीय आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में अलग-अलग भारी बारिश के आसार है।

Related Articles

Back to top button