Trending

इस कंपनी ने भारत में लॉन्च किया सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन, सिर्फ इतने में घर लाए फोन

Lava 5G Smartphone Launch: अगर आप भी सस्ता 5G स्मार्टफोन खरीदने की योजना बना रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। दरअसल, भारतीय मोबाइल बाजार में लावा कंपनी ने नया 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। इस मोबाइल का नाम Lava Blaze 5G है। पिछले महीने लावा ने इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2022 इवेंट के दौरान अक्टूबर में फोन को पेश किया था। कंपनी ने इस फोन को लेकर दावा किया है कि ये सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन है। कंपनी के मुताबिक इसकी कीमत सिर्फ 9999 रू है। इस स्मार्टफोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन से खरीद सकेंगे। ये 10 हजार रुपए से कम कीमत का देश का पहला 5G फोन है। 

यह भी पढ़ें:- 5G Smartphone : यहां देखें देश के सबसे सस्ते 5G स्मार्टफोन की लिस्ट, जानें फोन के सारे फीचर्स

इस फोन में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल रहा है। इस कैमरा सेटअप का प्राइमरी सेंसर 50MP का है। इसके अलावा सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। लावा का 5G मोबाइल फोन एक किफायती 5G हैंडसेट है, जिसकी कीमत सिर्फ 9999 रुपये है। ये ब्लू और ग्रीन कलर वेरियंट में मिल रहा है। लावा का ये फोन अमेजन इंडिया पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। (Lava 5G Smartphone Launch)

फोन के के मुख्य स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के अलावा 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है। Lava Blaze 5G में 6.5 इंच का एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है। इसमें एक टियरड्रॉप नॉच दिया गया है। इस फोन में 20:9 ऑस्पेक्ट रेश्यो नजर आएगा। इसमें एचडी रेजोल्यूशन दिया है, जो 720 x 1600 पिक्सल है। यह फोन नियर स्टॉक एक्सपीरियंस के साथ आया  है। यह एंड्रॉयड 12 ओएस पर काम करता है। (Lava 5G Smartphone Launch)

मोबाइल मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 चिपसेट के साथ आया है। साथ ही इसमें 4 जीबी रैम और 3 जीबी वर्चुअल रैम मिलती है। इस मोबाइल में इंटरनल स्टोरलेज के अलावा माइक्रोएसडी कार्ड भी लगा सकते हैं। यह फोन 5000 एमएएच की बैटरी के साथ आता है। हालांकि अभी फास्ट चार्जिंग के बारे में जानकारी नहीं दी गई है। कैमरे में बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा लेंस मिलेगा। साथ ही लावा के इस मोबाइल में प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का दिया गया है, जबकि 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया है। इसमें साइड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। (Lava 5G Smartphone Launch)

लावा कंपनी ने फोन में 1600×720 पिक्सल रेजोलूशन के साथ 6.5 इंच का एचडी+ LCD पैनल ऑफर कर रही है। इसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। इस फोन में 4GB रैम और 128GB का इंटरनल स्टोरेज मिलेगा। कंपनी फोन में 3GB वर्चुअल रैम भी देने वाली है। इससे फोन की टोटल रैम 7GB हो जाएगी। लावा ब्लेज 5G में Dimensity 700 प्रोसेसर मिलेगा। फोन में प्री-इंस्टॉल्ड Android 12 OS दिया गया है। इसमें 5,000mAh की बैटरी दी गई है। फोन में ड्यूल सिम, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस, यूएसबी टाइप सी पोर्ट और 3.5mm ऑडियो जैक दिया गया है। इससे पहले मोटोरोला ने अपना नया लो-बजट 4G स्मार्टफोन मोटो e22s इंडिया में लॉन्च किया था। इस फोन की कीमत 8,999 रुपए है। (Lava 5G Smartphone Launch)

Related Articles

Back to top button