IPL 2023 : कोहली के शतक पर भारी पड़े Shubman Gill, हार के साथ RCB भी प्लेऑफ से बाहर

IPL 2023 : इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में हर मुकाबला रोमांच से भरपूर रहता है, जिसका उदाहरण रॉयल चैलैंजर्स बैंगलोर और गुजरात जायंट्स के बीच खेले गए मुकाबले में भी देखने को मिला। अंतिम ओवर में गुजरात जायंट्स ने शुभमन गिल की शतकीय पारी की बदौलत इस मुकाबले में जीत हासिल की और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को तोड़ दिया। इसी के साथ मुंबई इंडियंस की टीम प्लेऑफ में पहुंचने वाली चौथी टीम बन गई है।

पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी के दोनों ओपनरों फाफ डुप्लेसी और विराट कोहली ने अच्छी शुरुआत की। पिछले मैचों में शानदार गेंदबाजी करने वाले गुजरात के गेंदबाज इस मैच में टीम को अच्छी शुरुआत नहीं दिला सके। पावर प्ले में आरसीबी ने शुरुआत के 2 ओवरों में संभल कर खेलने के बाद पावर प्ले का लाभ उठाते हुए तेजी से रन बनाए।

यह भी पढ़े :- संत माता कर्मा पर बनेगी ऐतिहासिक फिल्म, डायरेक्टर ने क्या कहा, जानने के लिए पढ़ें पूरी ख़बर

67 रन की साझेदारी के बाद ये जोड़ी तब टूटी, जब फाफ 28 रन बनाकर नूर अहमद का शिकार बने। इसके बाद मैक्सवेल और लोमरोर भी जल्दी-जल्दी दोनों अफगानी स्पिनरों का शिकार बन गए। लेकिन फिर ब्रेसवेल ने कोहली का अच्छा साथ निभाया। दोनों टीम को मजबूत स्थिति में ले जाते हुए दिख रहे थे।

132 के स्कोर पर शमी ने ब्रेसवेल को आउट कर इस पार्टनरशिप को तोड़ा। फिर खराब फॉर्म से गुजर रहे दिनेश कार्तिक आज एक बार फिर नाकाम रहे और बिना खाता खोले चलते बने। इसके बाद युवा विकेटकीपर अनुज रावत ने प्रेशर के बावजूद कोहली का अंत तक अच्छा साथ दिया। दोनों ने मिलकर स्कोर को 5 विकेट पर 197 रनों तक पहुंचाया। गुजरात के गेंदबाज मोहित शर्मा काफी महंगे साबित हुए।

इस मैच में किंग कोहली ने फिर जबर्दस्त बल्लेबाजी करते हुए लगातार दूसरा शतक पूरा किया। कोहली ने 61 गेंदों पर 101 रनों की नाबाद पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 1 छक्का और 13 चौके लगाए। वो लगातार 2 शतक लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज बने। इसके अलावा उन्होंने अपना 7वां शतक पूरा कर गेल का रिकॉर्ड तोड़ते हुए सबसे ज्यादा आईपीएल शतक का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। (IPL 2023 )

198 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात को शुरुआत में ही ऋद्धिमान साहा के रूप में पहला झटका लग गया। सिराज ने 12 रन के स्कोर पर उन्हें चलता किया।, तब टीम का स्कोर 25 रन था। पावर प्ले में आरसीबी की अच्छी गेंदबाजी देखकर लगा गुजरात दबाव में आ सकता है। लेकिन गिल और विजय शंकर ने संभल कर बल्लेबाजी की।

विकेट पर जमने के बाद दोनों बल्लेबाजों ने अच्छी गति से रन बनाए और आरसीबी के गेंदबाजों को प्रेशर में डाल दिया। दोनों ने मिलकर शानदार शतकीय साझेदारी की। लेकिन फिफ्टी मारने के बाद विजय शंकर विजय कुमार की गेंद पर आउट हो गए। उन्होंने आउट होने से पहले गिल के साथ मिलकर 123 रनों की साझेदारी करते हुए टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया।

फिर बल्लेबाजी करने आए दासुका शनाका और डेविड मिलर भी ज्यादा देर नहीं टिक सके। दोनों सस्ते में चलते बने। लेकिन अंत में शुभमन गिल (ShubmanGill) ने राहुल तेवतिया के साथ मिलकर गुजरात को जीत दिला दी। भारत की नई सनसनी शुभमन गिल ने छक्का लगते हुए अपना दूसरा शतक पूरा किया।

शुभमन की सेंचुरी

शुभमन ने लगातार दूसरे मैच में अपना दूसरा शतक पूरा किया। गिल ने केवल 52 गेंदों पर 104 रनों की अविजित पारी खेली। दबाव में भी वो बेखौफ होकर बल्लेबाजी करते नजर आए। शुभमन ने अपनी पारी में 5 चौके और 8 छक्के जड़े। उन्होंने छक्का लगाकर न सिर्फ अपनी सेंचुरी पूरी की, बल्कि GT को 6 विकेट से जीत भी दिला दी। वो आईपीएल में लगातार 2 शतक लगाने वाले चौथे बल्लेबाज भी बने। (IPL 2023 )

Related Articles

Back to top button