आसमानी बिजली का कहर, 12 लोगों की मौत, IMD ने जारी किया भारी बारिश का अलर्ट

भुवनेश्वर : ओडिशा में आकाशीय बिजली का कहर (Lightning havoc) देखने को मिला है। एक ही दिन में आकाशीय बिजली गिरने से 12 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 11 लोगों काे गंभीर हालत में अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। मरने वालों में भद्रक, बालेश्वर और मयूरभंज जिलों के लोग शामिल हैं।

यह भी पढ़ें:- युवाओं के लिए नौकरी पाने का सुनहरा मौका, 18 और 19 अगस्त को प्लेसमेंट कैंप का आयोजन

ओडिशा में पिछले कई दिनों से तेज बारिश (Lightning havoc) का दौर जारी है। मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों के लिए अलर्ट जारी कर दिया है, यानी कि बारिश से कोई राहत नहीं मिलने वाली है। ओडिशा में आज भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग (Lightning havoc) ने कहा कि शनिवार को पूर्वी और आसपास के मध्य भारत में और 21 अगस्त को पूर्वोत्तर में भारी बारिश होने की संभावना है। पूर्वी भारत में हल्की से मध्यम छिटपुट से लेकर भारी बारिश का पूर्वानुमान है। मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की है कि ओडिशा में शनिवार तक तेज बारिश हो सकती है।

Related Articles

Back to top button