मंत्री बनने के बाद ही एक्शन मोड में मोहन मरकाम, विभागीय अधिकारियों की ली बैठक

Minister Mohan Markam: आदिम जाति, अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और अल्प संख्यक कल्याण मंत्री मोहन मरकाम ने 14 जुलाई को पदभार ग्रहण करने के बाद 15 जुलाई को न्यू सर्किट हाउस रायपुर में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की। साथ ही विभागीय योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली। मंत्री मोहन मरकाम ने विभागीय अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि विभाग में अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और अल्प संख्यक वर्ग के जनसंख्या का 85 प्रतिशत से ज्यादा का उनके हितार्थ का योजना संचालित हैं। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं का क्रियान्वयन पारदर्शिता के साथ संचालित करना है।

यह भी पढ़ें:- छत्तीसगढ़ में 24 जुलाई से शुरू होगा रोजगार मेला सप्ताह, 700 से ज्यादा पदों पर होगी भर्ती

सचिव आदिम जाति और अनुसूचित जाति विकास विभाग डी.डी. सिंह, आयुक्त शम्मी आबिदी द्वारा विभागीय योजनाओं के तहत आदर्श एकलव्य आवासीय विद्यालय, प्रयास आवासीय विद्यालय, छात्रावास-आश्रम संचालन, शिष्यवृत्ति और छात्रवृत्ति वितरण, युवा कैरियर निर्माण, वन अधिकार पत्रों का वितरण, संविधान के अनुच्छेद 275 (1), विशेष केंद्रीय सहायता, अनुसूचित जाति उपयोजना, आदि आदर्श ग्राम योजना, प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना, क्रीड़ा परिसर, राहत योजना, निर्माण कार्य की प्रगति से अवगत कराया। बैठक में आदिम जाति अनुसंधान और प्रशिक्षण संस्थान की गतिविधियों की जानकारी भी ली गई। इस अवसर पर विभाग के संयुक्त सचिव सुरेश दुबे, अपर संचालक संजय गोंड़, जितेंद्र गुप्ता, RS भोई, AR नवरंग, उपायुक्त प्रज्ञान सेठ, संयुक्त संचालक GR  मरकाम, सहायक आयुक्त रायपुर तारकेश्वर देवांगन भी उपस्थित थे। (Minister Mohan Markam)

 

इधर, छत्तीसगढ़ सरकार के वन, परिवहन, आवास, पर्यावरण, विधि विधायी, जलवायु परिवर्तन मंत्री और कवर्धा विधायक मोहम्मद अकबर ने अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान ब्राम्हण समाज के जिला अध्यक्ष स्व. चंद्रिका प्रसाद चौबे के निवास पहुंचकर उनके परिजनों से भेंट मुलाकात की। उन्होंने संदीप चौबे के पिता स्व. चंद्रिका प्रसाद चौबे के आकास्मिक निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त की। आज उनका तेरहवीं कार्य्रकम था। इस दौरान मंत्री अकबर चौबे परिवार के सभी सदस्यों का कुशलक्षेप पूछा। इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सीमा अगम अनंत, नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि शर्मा समेत कई पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। (Minister Mohan Markam)

Related Articles

Back to top button