भीषण गर्मी से UP-बिहार में 3 दिन के अंदर 98 लोगों की मौत, 500 से ज्यादा लोग अस्पताल में भर्ती

Heat Stroke Death: भीषण गर्मी और लू की वजह से लोगों की मौत का मामला सामने आया है। दरअसल, उत्तर प्रदेश और बिहार में बीते 3 दिनों के अंदर हीटवेव से 98 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें UP के 54 और बिहार के 44 लोग शामिल हैं। उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में 15, 16 और 17 जून को बुखार और सांस लेने में तकलीफ की वजह से 400 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें ज्यादातर की उम्र 60 साल से ज्यादा है। बिहार के 11 जिलों में हीटवेव का अलर्ट जारी किया गया है, जहां तापमान 44 डिग्री के पार दर्ज किया गया है।

यह बी पढ़ें:- PM मोदी ने इस बार एक हफ्ते पहले की ‘मन की बात’, इमरजेंसी को बताया काला इतिहास

वहीं नॉर्थ-ईस्ट के राज्य अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा और सिक्किम में भी बारिश हो रही है। असम में ब्रह्मपुत्र नदी उफान पर है। 13 जिलों में बाढ़ से 38 हजार से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं। इसके अलावा सिक्किम के तीन जिलों में बारिश हुई है। चुंगथांग में शुक्रवार को लैंडस्लाइड की वजह से नेशनल हाईवे बह गया, जिसके बाद वहां 3500 पर्यटक फंस गए। सेना ने इनका रेस्क्यू किया है। इधर,ओडिशा के भुवनेश्वर में पारा 44 डिग्री के पार पहुंच गया है। (Heat Stroke Death)

भुवनेश्वर में इंटर स्टेट एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन हो रहा है। तेज गर्मी के चलते महिला एथलीट तेजस्विनी शंकर बेहोश होकर गिर गई। वहीं अन्य खिलाड़ियों को सिर पर पानी डालते देखा गया। वहीं राज्य में हीटवेव के चलते एक व्यक्ति की मौत भी हो गई है। बिहार में मौसम विभाग ने लगातार दूसरे दिन भी हीट वेव को लेकर 6 जिलों में रेड, 8 जिलों में ऑरेंज और 4 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। भोजपुर, अरवल, औरंगाबाद, रोहतास, बक्सर और कैमूर में  रेड अलर्ट है। कई जिलों में 12वीं तक के स्कूल और आंगनबाड़ी 24 जून तक बंद कर दिए गए हैं। (Heat Stroke Death)

वहीं UP में बिपरजॉय तूफान के चलते आने वाले दिनों में गर्मी से राहत मिल सकती है, लेकिन अभी दो दिन गर्मी सताएगी। बाराबंकी, गोंडा, अयोध्या, अमेठी, रायबरेली, प्रतापगढ़, कौशांबी, सुल्तानपुर, मिर्जापुर, वाराणसी, सोनभद्र, गाजीपुर, देवरिया, मऊ, बलिया, गोरखपुर, महाराजगंज, अंबेडकरनगर, संतकबीर नगर में तापमान गर्म रहेगा। इसी तरह छत्तीसगढ़ में भी गर्मी का दौर जारी रहेगा। छत्तीसगढ़ मेंं आमतौर पर 10 से 15 जून तक मानसून पहुंच जाता है, लेकिन इस साल मानसून लेट हुआ और गर्मी भी तेज पड़ने लगी है, जिससे लोगों का हाल-बेहाल हो गया है। (Heat Stroke Death)

Related Articles

Back to top button