बृजभूषण शरण सिंह का ये ‘चेला’ चलाएगा भारतीय कुश्ती संघ, संजय सिंह चुने गए WFI के नए अध्यक्ष

Wrestling Federation of India Elections : संजय सिंह कुश्ती संग के नए अध्यक्ष चुन लिए गए हैं। अपनी प्रतिद्वंदी अनीता श्योराण को हराकर कुश्ती संग की कुर्सी पर काबिज होने वाले संजय सिंह बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के करीबी बताए जाते हैं। नतीजों से पहले ही बृजभूषण शरण सिंह ने दावा किया था कि कुश्ती संघ के अध्यक्ष संजय सिंह ही बनेंगे।

चुनाव से WFI की छवि में होगा सुधार

कुश्ती की वैश्विक संस्था यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग  ने अगस्त 2023 में निर्धारित समय सीमा के भीतर चुनाव कराने में विफल रहने के कारण WFI को निलंबित कर दिया था और भारत के पहलवानों ने पिछले कुछ महीनों में वैश्विक प्रतियोगिताओं में तटस्थ एथलीटों के रूप में प्रतिस्पर्धा की थी। आज सम्पन्न हुए चुनावों से WFI पर लगे प्रतिबंध को हटाने का रास्ता साफ होगा। बता दें कि अध्यक्ष सहित कुल 15 पदों पर चुनाव हुए हैं। (Wrestling Federation of India Elections)

कौन हैं संजय कुमार सिंह?

WFI के नए अध्यक्ष संजय कुमार सिंह, ‘बबलू’ नाम से भी जाने जाते हैं. वो उत्तर प्रदेश के कुश्ती संघ और राष्ट्रीय कुश्ती संघ दोनों में पदाधिकारी रहे हैं. साल 2019 में भारतीय कुश्ती संघ की कार्यकारी कमिटी में संयुक्त सचिव चुने गए थे. मतलब WFI की पिछली कार्यकारी परिषद का हिस्सा थे.

संजय सिंह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के चंदौली के रहने वाले हैं. संजय सिंह के पिता और दादा दंगल कराया करते थे. इस वजह से संजय सिंह भी कुश्ती में हमेशा काम करते रहे.

यह भी पढ़े :- राज्यपाल के अंग्रेजी में अभिभाषण पढ़ने पर भूपेश बघेल ने जताई आपत्ति , कल होगी अनुपूरक बजट पर चर्चा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक संजय सिंह 2008 में वाराणसी कुश्ती संघ के जिला अध्यक्ष बने थे. जब 2009 में उत्तर प्रदेश कुश्ती संघ बना तो बृज भूषण शरण सिंह प्रदेश अध्यक्ष बने और संजय सिंह उपाध्यक्ष बने. ऐसा कहा जाता है कि पूर्वांचल की महिला पहलवानों को आगे लाने में संजय सिंह ‘बबलू’ की अहम भूमिका रही है. (Wrestling Federation of India Elections)

Related Articles

Back to top button