
Bhilai bangladeshi arrest : छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में पुलिस ने दो और बांग्लादेशी महिलाओं को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई मोहन नगर थाना क्षेत्र में की गई, जहां पहले एक सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ था। जांच में पकड़ी गई आरोपी महिला के मोबाइल से इन दोनों महिलाओं के नंबर मिले थे।
यह भी पढ़ें :- Delhi-Mumbai expressway video: “बिना कपड़ों के कार से उतरे… फिर जो किया वो शर्मनाक है”, वायरल वीडियो में BJP नेता की करतूत उजागर!
एसटीएफ हेड सीएसपी सत्य प्रकाश तिवारी के अनुसार, एक महिला ने अपना नाम रानी पासवान और दूसरी ने सपना शर्मा बताया था। जांच में इनके नाम क्रमशः खुशबू बेगम (35 वर्ष) और सनाया नूर (30 वर्ष) पाए गए। दोनों बांग्लादेश की रहने वाली हैं और अवैध रूप से भारत में प्रवेश कर पिछले आठ साल से छत्तीसगढ़ में रह रही थीं। (Bhilai bangladeshi arrest)
सनाया नूर ने भारत में रहने के लिए 2019 में फर्जी दस्तावेज बनवाए। उसने एक व्यक्ति को पति बताकर आधार कार्ड, पैन कार्ड और वोटर आईडी कार्ड हासिल कर लिए। मोबाइल डेटा जांच में सामने आया कि वह इंटरनेट कॉल के जरिए बांग्लादेशी नंबरों से संपर्क में थी।
इसी तरह, खुशबू बेगम ने भी पश्चिम बंगाल में खुद को मूल निवासी बताकर अलग-अलग नामों से फर्जी आधार कार्ड और अन्य दस्तावेज बनवाए। उसने झूठी शादी दिखाकर राशन कार्ड भी बनवा लिया। (Bhilai bangladeshi arrest)
पुलिस अब उन मकान मालिकों पर भी कार्रवाई की तैयारी कर रही है, जिन्होंने बिना सत्यापन के इन्हें किराए पर रखा। यदि जांच में उनकी भूमिका पाई गई, तो उनके खिलाफ भी केस दर्ज किया जाएगा। अब तक कुल पाँच बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है: (Bhilai bangladeshi arrest)
- खुशबू बेगम उर्फ रानी पासवान
- सनाया नूर उर्फ सपना शर्मा
- पन्ना बीबी उर्फ अंजली सिंह
- शाहिदा खातून उर्फ ज्योति
- रासेल शेख