ChatGPT viral conversation : बिजनेस आइडिया पर चैटजीपीटी ने दी सलाह: “अभी नौकरी मत छोड़ो”

ChatGPT viral conversation : एआई तकनीक अब हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा बन चुकी है। रोजमर्रा के कार्यों से लेकर भविष्य की योजनाओं तक, लोग अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर काफी निर्भर हो गए हैं। इस क्षेत्र में चैटजीपीटी सबसे अधिक चर्चित नाम बन गया है, जिससे लोग न सिर्फ सवाल पूछते हैं, बल्कि निजी विचार और योजनाएं भी साझा करते हैं। ऐसा ही एक दिलचस्प मामला हाल ही में सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

यह भी पढ़ें :- covid cases India 2025 : कोविड-19 मामलों में हल्की बढ़ोतरी: कर्नाटक, दिल्ली, हरियाणा, महाराष्ट्र और तेलंगाना सतर्क

एक यूजर ने चैटजीपीटी को अपना बिजनेस आइडिया बताया। चैटजीपीटी ने विचार की सराहना करते हुए इसे सकारात्मक और प्रेरणादायक बताया। यूजर ने काव्यात्मक अंदाज में लिखा, “कुछ लोगों के पास ढक्कन होते हैं, लेकिन उनके लिए जार फिट नहीं होते। क्या होगा अगर हम ऐसे लोगों को ढूंढें जिनके पास ढक्कन फिट होने वाले जार हों?” इस पर चैटजीपीटी ने विचार को आकर्षक और नवाचारी बताया। (ChatGPT viral conversation)

हालांकि, जब यूजर ने आगे बताया कि वह इस बिजनेस के लिए अपनी नौकरी छोड़ रहा है, तो चैटजीपीटी ने उसे ऐसा न करने की सलाह दी। बॉट ने कहा, “अभी अपनी नौकरी मत छोड़ो। जब तक बिजनेस मॉडल स्थिर और लाभदायक न हो जाए, तब तक जोखिम लेना समझदारी नहीं है।”

यूजर ने यह भी कहा कि उसने अपना इस्तीफा मेल कर दिया है। इस पर चैटजीपीटी ने स्थिति को सुधारने के उपाय बताए और सुझाव दिए कि कैसे इस्तीफा वापस लिया जा सकता है। (ChatGPT viral conversation)

इस बातचीत का स्क्रीनशॉट यूजर ने सोशल मीडिया पर साझा किया, जो तेजी से वायरल हो गया। लोगों ने चैटजीपीटी की बुद्धिमत्तापूर्ण सलाह की तारीफ की और इसे “आधुनिक युग का समझदार दोस्त” बताया। यह घटना दर्शाती है कि एआई अब केवल तकनीक नहीं, बल्कि सोच-समझकर सलाह देने वाला उपकरण भी बन चुका है। (ChatGPT viral conversation)

Back to top button
error: Content is protected !!