Trending

Importance of Number Nine: जन्म दिनांक से जानिए अंक की विशेषता, पढ़ें अंक 9 का क्या हैं महत्व

Importance of Number Nine : पहले हम यह जान लेते हैं कि अंको की उत्पत्ति कैसे हुई। वर्तमान के अंक ज्योतिष में जिस विवेचन या विधा को देख रहे हैं, वह कैसे आया था, मुलत: संख्या के गणित का ही विशेष प्रकार का फलित है। किंतु संख्या शब्द ज्योतिष के परिप्रेक्ष्य को प्रकट नहीं कर पाता, इसलिए इसे संख्या ज्योतिष के स्थान पर अंक ज्योतिष या अंक विज्ञान के नाम से जानते हैं.

जिन व्यक्तियों का जन्म किसी भी मास की 9, 18, अथवा 27 तारीख को हुआ हो, उनका मूलांक नौ (9) होता है, (उदहारण:- 17 =1+7 = 8 अंक शेष) इन तरीकों के अतिरिक्त यदि किसी अन्य संख्या का जोड़ एक हो तो उसका मूलांक भी नौ (9) ही होगा. (Importance of Number Nine)

अंक 9 का महत्व : अंक 9 पुनर – उत्पादक / सृजक है.

  • पुनर्जन्म,  अध्यात्म,  इंद्रियों का विस्तार,  विकास, पूर्वाभास, समुद्री यात्रा, स्वपन, भविष्य घटना, वायुमंडल की ध्वनि, पुनर्रचना, कंपन, लय, तरंग, प्रकाशन, धनुष विद्या, युद्ध कौशल, रहस्यों का उद्घाटन, विचार, तरंगे, दिव्य दर्शन, प्रेत आत्मा, बादल, दूर बोध, सबन्धित है.
  • मंगल ग्रह स्वामी है :- संघर्ष, युद्ध, क्रोध, ऊर्जा, साहस एवं तीव्रता देता है प्रकट होती है. मंगल ग्रह जो युद्ध का देवता है.

  1. अंक 9, 18, 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातक 9 अंक से प्रभावित होते हैं. अतः जिनका जन्म इन तिथियों को होता है, उनका मूलांक 9 माना जाता है.
  2. इस अंक का स्वामी मंगल है, यह सेवा-शौर्य एवं शक्ति का प्रतीक है. बहादुरी, साहसी और शक्ति का स्वामी हैं, किसी भी परिस्थिति से मुकाबला करने की दृढ़ शक्ति है.
  3. यह अनुशासन प्रिय, सिद्धांत के पक्के तथा आज्ञाकारी होते हैं, टोकना हानिकारक रहता है.
  4. यह स्पष्ट वादी होते हैं, साफ-साफ बात मुंह पर कह देते हैं. यह क्रोधी भी होते हैं. यह तेज स्वभाव के होते हैं.
  5. कठिनाइयों से नहीं डरते, इनका जीवन संघर्ष में होता है, इनके स्वभाव के कारण इनके बहुत से शत्रु बन जाते हैं.
  6. यह अपनी आलोचना सहन नहीं करते, जिस काम के पीछे पड़ जाए उसे करके ही छोड़ते हैं, इन्हें स्वतंत्र रूप से काम करने दिया जाए तो अपने काम से लोगों को आश्चर्यचकित कर देते हैं.
  7. यह तुरंत निर्णय ले लेते हैं यह स्वाभिमानी, उदार और धार्मिक होते हैं, इन्हें चापलूसी अच्छी लगती है, किसी भी काम को करते पहले हैं, और सोचते बाद में है.
  8. इन्हें बचपन में विद्यार्जन में अनेक कठिनाइयां आती है, कला और विज्ञान में इनकी बड़ी रूचि होती है, उच्च स्तर की शिक्षा प्राप्त करते हैं.
  9. इनका गृहस्थ जीवन साधारणतया ठीक नहीं रहता है. घर में झगड़ा भी होता रहता है. संतान सुख स्वभाविक होता है.
  10. इनका 2, 3, 6, 7, 9 मूलांक वालों से विवाह संबंध होते हैं. भाई बहन इन्हें कम सुख देते हैं, यह कोई बात ठीक भी कहते हैं, तो इनके भाई बहन उसे उल्टा ही समझते हैं, इनके घर में चोरी और आग की दुर्घटना होने की संभावना रहती है.
  11. रोजगार-व्यापार : यह तीक्ष्ण बुद्धि व रोजगार में अधिक सफल होते हैं, प्रकाशन, प्रिंटिंग, पर्यटन, लेक्चररशिप, सुरक्षा, पुलिस, सेना इनके लिए लाभकारी व्यवसाय हैं. 
  12. यह उच्च पद प्राप्त करते हैं, प्राय इन्हें विवाह में भी धन प्राप्त होता है.
  13. सफलता समय : प्रति वर्ष 20 मार्च से 3 अप्रैल के बीच का समय रोजगार एवं आर्थिक लाभ की दृष्टि से अच्छा रहता है, प्रति वर्ष 22 सितंबर से 27 अक्टूबर के बीच बाधाएं आती हैं, शेष महीनों में साधारण तौर से काम चलता है.
  14. इनकी आर्थिक स्थिति परिवर्तन शील रहती है. घूमने फिरने के शौकीन होते हैं, यद्यपि यात्रा में दुर्घटना एवं चोट लगने की आशंका रहती है, तो यात्रा से लाभ ही होता है.
  15. देश विदेश में भ्रमण के अनेक अवसर मिलते हैं, स्वभाव क्रोधी होता है, क्रोध तुरंत आ जाता है.
  16. मंगल से प्रभावित 9 मूलांक वाले व्यक्ति योद्धा हो सकते हैं, आप किसी के आगे नहीं रहना चाहते, चाहे जिंदगी थोड़ी ही हो, परंतु आप शोले की तरह चमकते हुए जीना चाहते हैं.

Related Articles

Back to top button