
Sex Racket Durg : छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के मोहन नगर थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां 63 वर्षीय महिला अपने घर में सेक्स रैकेट चला रही थी। आरोपी महिला शशि उपाध्याय, जयंती नगर में स्थित अपने मकान से पिछले कई वर्षों से यह अनैतिक कारोबार कर रही थी। वह कोरबा, रायगढ़ और अन्य जिलों से लड़कियों को बुलाकर, ग्राहकों को व्हाट्सएप के जरिए उनकी फोटो भेजती थी और पैसे तय होने के बाद अपने घर बुलाती थी।
यह भी पढ़ें :- Durg Liquor Smuggler Arrested : दुर्ग में दो साल से फरार शराब तस्कर गिरफ्तार, 43 लाख की शराब जब्ती से जुड़ा है मामला
सूचना मिलने पर पुलिस ने एक रणनीति के तहत कार्रवाई की। दुर्गा एसएसपी विजय अग्रवाल व एएसपी दुर्ग सुखनंदन राठौर के निर्देश पर एएसपी पद्मश्री तंवर के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई। एक पुलिसकर्मी को ग्राहक बनाकर आरोपी महिला से संपर्क कराया गया। सौदा तय होते ही वह महिला के घर पहुंचा और जैसे ही उसे कमरे में भेजा गया, उसने बाहर मौजूद पुलिस टीम को सूचना दी। (Sex Racket Durg)
इसके बाद पुलिस ने घर में छापा मारा। कमरे से दो पुरुष ग्राहकों जसप्रीत सिंह (33 वर्ष, संतराबाड़ी दुर्ग) और लखन सिंह (32 वर्ष, जयंती नगर) को रंगे हाथ पकड़ा गया। महिला शशि उपाध्याय सहित तीनों को गिरफ्तार किया गया है। घर की तलाशी में बड़ी संख्या में कंडोम, आपत्तिजनक सामग्री, एक मोबाइल फोन और सौदे में प्रयुक्त 1000 रुपए की नकदी जब्त की गई। (Sex Racket Durg)
पुलिस ने स्पष्ट किया है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के अनुसार, इस कार्य में जबरन लाई गई लड़कियों को छोड़ दिया गया है। आरोपी महिला और दोनों ग्राहकों के खिलाफ प्रीवेंशन ऑफ इम्मोरल ट्रैफिकिंग एक्ट (PITA) के तहत कार्रवाई की जा रही है। (Sex Racket Durg)
पुलिस का कहना है कि रिहायशी इलाकों में इस तरह की अवैध गतिविधियों को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और आगे भी ऐसी कार्रवाइयाँ जारी रहेंगी।