दादी को छोड़कर गांव लौट रहे पत्रकार के साथ फिल्मी अंदाज में लूट, पढ़ें पूरी खबर

केशव साहू संवाददाता अनमोल न्यूज24 पलारी Robbery to Journalist Panmeshwar: बलौदाबाजार जिले के साराडीह के रहने वाले पत्रकार पनमेश्वर साहू लूट के शिकार हो गए हैं। दरअसल, पत्रकार पनमेश्वर साहू अपनी दादी को चांपा छोड़कर बाइक से वापस मोहरा लौट रहे थे। इस बीच उन्हें किसी का फोन आया। इसके बाद वे फोन से बात करने लगे। इसी बीच मोहरा नाली से पीछे-पीछे आ रहे बाइक सवार 2 युवक उनका मोबाइल लूट लिया। फिर नहर के दूसरे साइड में खड़े अपने 7 से 8 दोस्तों को मोबाइल देकर फरार हो गए। पत्रकार ने लुटेरों के पास जाकर मोबाइल लौटाने को कहा, लेकिन वे लोग भी भाग निकले।

यह भी पढे़ं:- PM Narendra Modi Nomination: गंगा स्नान, भैरव मंदिर में दर्शन, फिर नामांकन भरेंगे पीएम मोदी, जानें पूरा शेड्यूल

पत्रकार ने लुटेरों की गाड़ी का पीछा कर नंबर नोट किया और सीधे सुहेला पुलिस थाना पहुंच गए, जहां उन्होंने घटना की लिखित शिकायत की है। बता दें कि इस इलाके में लूट की कई वारदात सामने आ चुकी है, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। दो महीने पहले एक राहगीर मोहरा रास्ते से खरोरा जाते हुए लूटपाट के शिकार होते बच गए। वहीं वे नाली पार से बाइक के जरिए गांव जा रहे थे, जिसे कुछ युवकों ने लूटने के उद्देश्य से रोकने का प्रयास किया, लेकिन राहगीर ने युवकों की मानसिकता भाप गया और फिर अपनी गाड़ी तेज गति से चलाकर भाग निकले। उसके साथ कोई अनहोनी नहीं हुआ, जिसके कारण उसने इसकी शिकायत थाने में दर्ज नहीं कराई। (Robbery to Journalist Panmeshwar)

जल्द ही आरोपी गिरफ्त में होंगे: TI लखेश केवट

वहीं सुहेला थाना प्रभारी लखेश केवट ने बताया कि पत्रकार पनमेश्वर साहू अपनी दादी को छोड़कर वापस घर लौट रहा था। उसी वक्त मोहरा के बाद उनके साथ बाइक सवार युवकों ने मोबाइल लूट की वारदात को अंजाम दिया और भाग निकले, जिसकी शिकायत मिली है। उन्होंने कहा कि आरोपियों की गाड़ी नंबर ट्रेस हो जाने से उनको गिरफ्तार करने में कोई दिक्कत नहीं होगी।जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा। बता दें कि छत्तीसगढ़ में अपराधों के ग्राफ में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। रोजाना हत्या, लूट, चोरी, मारपीट, दुष्कर्म और छेड़छाड़ जैसी घटनाएं सामने आ रही है। (Robbery to Journalist Panmeshwar)

Related Articles

Back to top button