पिकनिक से लौट रहे स्कूली बच्चों से भरी बस पलटी, 6 छात्रों की मौत, चित्रकूट में 7 की गई जान

Accident in Barabanki: उत्तरप्रदेश के बाराबंकी में बड़ा सड़क हादसा हुआ है, जहां स्कूली बच्चों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में 6 बच्चों की मौत हो गई है। जबकि 25 बच्चे गंभीर रूप से घायल हुए हैं। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने शीशा तोड़कर बस में फंसे बच्चों को बाहर निकाला। जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची, जिन्होंने ग्रामीणों की मदद से घायल बच्चों को  जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है। हादसा बाराबंकी के देवा थाना क्षेत्र के सलारपुर में हुआ। दरअसल, सूरतगंज कस्बे के कंपोजिट स्कूल के बच्चे लखनऊ चिड़ियाघर पिकनिक मनाने गए थे।

यह भी पढ़ें:- Earthquake: 7.4 तीव्रता के जोरदार भूकंप से दहला ताइवान, तबाही ऐसी कि पड़ोसी देश भी हिल गए, सुनामी की भी चेतावनी जारी

वापस लौटते समय बाइक सवार को बचाने के चक्कर में हादसा हो गया। बस में 40 बच्चों के अलावा 6 टीचर और स्टाफ सवार थे। प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि बस लखनऊ से बच्चों को लेकर आ रही थी। वहीं एक बाइक सवार विशुनपुर से देवा जा रहा था। पहले बस ने बाइक सवार को टक्कर मारी। इससे बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसा बहुत भयानक था। बाइक वाला अकेला था। वो बचा नहीं है। वहीं ASP सीएन सिन्हा ने बताया घायलों को जिला अस्पताल और सीएचसी में भर्ती कराया गया है। मामले की जांच की जा रही है। स्कूल के एक टीचर ने बताया कि वे लोग बच्चों को लेकर शैक्षिक भ्रमण के लिए निकले थे। लखनऊ चिड़ियाघर घुमाने के बाद लौट रहे थे। अचानक बस एक बाइक को बचाने में रोड पर ही पलट गई। बस में 40 बच्चे और 6 लोगों का स्टाफ था। (Accident in Barabanki)

इधर, उत्तरप्रदेश के चित्रकूट में भी भीषण हादसा हुआ है। दरअसल, कर्वी मुख्‍यालय से सटे अमानपुर गांव के पास हाईवे पर ऑटो और डंपर में आमने-सामने की टक्कर हो गई, जिसमें ऑटो सवार 7 लोगों की मौत हो गई। जबकि 1 की हालत गंभीर है। डंपर ड्राइवर मौके से फरार हो गया है। जानकारी के मुताबिक ऑटो किसी गाड़ी को ओवरटेक कर रहा था, तभी सामने से आ रही डंपर से टकरा गया। दोनों की रफ्तार काफी तेज थी। हादसे के बाद ऑटो पिचक गया। कुछ लोग गाड़ी में फंस गए तो कुछ छिटक कर हाईवे पर गिर गए। सभी खून से लथपथ थे। मौके पर राहगीरों की भीड़ जमा हो गई, जिन्होंने घायलों को बाहर निकाला। साथ ही सभी को अस्पताल भेजा गया, जिनमें से 4 लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। जबकि 3 की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। (Accident in Barabanki)

Related Articles

Back to top button