ED Raid Chhattisgarh : ED ने रायपुर-भिलाई में की छापेमारी ,हवाला कारोबारी के ठिकानों पर दबिश

ED Raid Chhattisgarh : मनी लांड्रिंग की जांच कर रही ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने अब हवाले की भी एंट्री हो गई है। हवाला कारोबारी रवि बजाज और ट्रांसपोर्टर अरविंद सिंह के ठिकानों पर ईडी ने छापा मारा है. अवैध उगाही की रकम हवाला के ज़रिए बाहर भेजने के शक में ईडी की सुबह से छापेमारी जारी है. ईडी की टीम ने नेहरु नगर भिलाई, राजधानी के शैलेन्द्र नगर,और सदर में नाहटा बिल्डिंग में दबिश दी है।

इसमें नेहरु नगर के ठिकाने पर तो ईडी सशस्त्र महिला जवानों को साथ लिया है। बता दे कि नेहरु नगर के हवाला और शराब कारोबार के निकटवर्ती की पत्नी ने ईडी के खिलाफ कोर्ट में याचिका लगाई है। शराब घोटाले में गिरफ्तार किए गए कारोबारी अनवर ढेबर को आज रिमांड अवधि समाप्त होने पर कोर्ट में पेश भी किया जाना है. ED Raid Chhattisgarh

यह भी पढ़ें:- The Kerala Story: कहानी दिखाकर अच्छा नहीं किया’ क्रू मेंबर को मिली धमकी , मचा हड़कंप

ईडी की टीम ने राजधानी के सदर बाजार स्थित नाहटा मार्केट और उनसे जुड़े शैलेंद्र नगर स्थित निवास पर छापे मारे हैं. इसी तरह भिलाई में भी दबिश दी है. माना जा रहा है कि अनवर ढेबर से पूछताछ में जो जानकारियां सामने आई हैं, उसके आधार पर छापेमारी की गई है.अभी तक ईडी की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गई है. कहा जा रहा है कि ईडी आज ढेबर को कोर्ट में पेश कर और रिमांड की मांग कर सकती है. इससे पहले ईडी ने 14 दिन की रिमांड मांगी थी, लेकिन चार दिन ही मिली.अनवर ढेबर कांग्रेस नेता और रायपुर के मेयर एजाज ढेबर के भाई हैं. ED Raid Chhattisgarh

यह भी पढ़ें:- Cyclone Mocha Alert! छत्तीसगढ़ सहित 21 राज्यों में दिखेगा तूफान मोका का असर, राज्यों में अलर्ट जारी

Related Articles

Back to top button