Trending

MNREGA Workers Strike: 2 महीने से चल रही मनरेगा कर्मचारियों की हड़ताल स्थगित, सरकार से आश्वासन मिलने के बाद लिया फैसला

MNREGA Workers Strike: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां बीते 2 महीने से रायपुर में चल रही मनरेगा कर्मचारियों की हड़ताल स्थगित करने की घोषणा कर दी गई है। फिलहाल ये हड़ताल 3 महीने के लिए स्थगित की गई है। बता दें कि कैबिनेट मंत्री कवासी लखमा मनरेगा कर्मचारियों से मिलने पहुंचे थे। इस दौरान मंत्री कवासी लखमा ने कहा है कि रोजगार गारंटी में काम करने वाले कोई भी बड़े घर के लोग नहीं हैं।

यह भी पढ़ें:- Modi Government: मोदी सरकार ने किसानों को दी बड़ी सौगात, 17 फसलों की बढ़ाई MSP

लखमा ने कहा कि जो आदमी तेंदू पत्ता, जो आदमी गोबर बेचता है उनके घर के लोग ही होंगे। मैं भी किसी बड़े घर का लड़का नहीं हूं, मैं तो स्कूल तक नहीं गया। रेगुलर करने का आश्वासन मैं नहीं दूंगा, उसकी समीक्षा की जाएगी। वहीं लखमा ने ये भी कहा कि सहायक रोजगार के निलंबन से पहले जांच करने के लिए हम नियम में लाने के लिए चर्चा करेंगे। 21 बर्खास्त कमर्चारी की बर्खास्तगी बहाल की जाएगी। (MNREGA Workers Strike)

छत्तीसगढ़ सरकार ने 21 कर्मियों को निकाला था बाहर

बता दें कि 3 जून को छत्तीसगढ़ सरकार ने 21 मनरेगा अधिकारियों को नौकरी से निकाल दिया था। बता दें कि मनरेगाकर्मियों ने सरकार को सितंबर तक मांग पूरी नहीं होने पर काम बंद करने की चेतावनी दी थी। इधर, हटाए गए कर्मचारियों के स्थान पर नियमित कर्मचारियों की नियुक्ति की गई है। शासन ने सहायक परियोजना अधिकारी के स्तर के अधिकारियों को नौकरी से निकाला है। मनरेगाकर्मियों ने कहा था कि विधानसभा चुनाव के समय कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में अनियमित कर्मचारियों को सरकार बनते ही नियमित करने की बात लिखी थी। लेकिन, सरकार बने करीब साढ़े तीन साल हो गए हैं, पर अब तक नियमितीकरण करने कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई जा रही है। (MNREGA Workers Strike)

Related Articles

Back to top button