न्यूज़ डेस्क।
इंटरनेशनल क्रिकेट एसोसिएशन (ICC) ने मंगलवार को इस साल होने वाले क्रिकेट वर्ल्ड कप का शेड्यूल जारी कर दिया है। T-20 वर्ल्ड कप का आगाज धूमधाम से 17 अक्टूबर से होगा और इसका फाइनल मुकाबला 14 नवम्बर 2021 को होगा। इस T-20 वर्ल्ड कप में भारत का पहला मैच पाकिस्तान से दुबई में 24 अक्टूबर को होगा। कोरोना महामारी की वजह से भारत में होने वाला यह टूर्नामेंट अब ओमान और यूएई में खेला जाएगा।
देशभर में मानसून फिर पकड़ रहा रफ्तार, छत्तीसगढ़ सहित इन जगहों पर जारी हुआ येलो अलर्ट
राउंड 1 में मैच
ओमान-पीएनजी संघर्ष के अलावा, स्कॉटलैंड और बांग्लादेश, समूह के अन्य दो पक्ष, एक ही दिन (17 अक्टूबर) शाम के खेल में मिलेंगे। आयरलैंड, नीदरलैंड, श्रीलंका और नामीबिया (ग्रुप ए) अपने-अपने पहले मैच 18 अक्टूबर को अबू धाबी में खेलेंगे। ये टीमें 22 अक्टूबर तक नियमित रूप से एक्शन में रहेंगी।
बढ़े बिजली बिल के दरों के विरोध में भाजपा का लालटेन मार्च आज, ये नेता करेंगे नेतृत्व
आगामी टूर्नामेंट 2016 के बाद पहला टी20 विश्व कप होगा। पिछली बार वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को हराकर खिताब जीता था। भारत ने सुपर-10 के ग्रुप मुकाबले में पाकिस्तान को 6 विकेट से मात दी थी। सेमीफाइनल में भारत को विंडीज के हाथों 7 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी।
सुपर 12 मैच (ग्रुप ए)
सुपर 12 चरण की शुरुआत 23 अक्टूबर को अबू धाबी में दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले मुकाबले से होगी।
दुबई में शाम के मैच में इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच आमना-सामना होगा।
चिर प्रतिद्वंद्वी इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया 30 अक्टूबर को दुबई में भिड़ेंगे।
ग्रुप ए के मैच 6 नवंबर को समाप्त होंगे, जिसमें ऑस्ट्रेलिया WI से और इंग्लैंड SA से भिड़ेगा।
अगर आपको भी है पेट में जलन या उल्टी की शिकायत को बिलकुल न करें इग्नोर, हो सकती है ये बीमारी
सुपर 12 मैच (ग्रुप बी)
ग्रुप बी के लिए सुपर 12 चरण भारत और पाकिस्तान (24 अक्टूबर, दुबई) के बीच ब्लॉकबस्टर संघर्ष के साथ शुरू होने वाला है।
भारत 31 अक्टूबर (दुबई) को न्यूजीलैंड से, 3 नवंबर को अफगानिस्तान (अबू धाबी) से भिड़ेगा, ग्रुप बी से पहले स्थान पर रहने वाले क्वालीफायर 5 नवंबर (दुबई) और ग्रुप ए से दूसरे स्थान पर रहने वाले राउंड 1 क्वालीफायर से भिड़ेगा। 8 नवंबर (दुबई)।
सेमीफाइनल और फाइनल का कार्यक्रम
पहला सेमीफाइनल 10 नवंबर को अबू धाबी में होगा, जबकि दूसरा सेमीफाइनल एक दिन बाद दुबई में आयोजित किया जाएगा। दुबई भी 14 नवंबर को फाइनल की मेजबानी करेगा। विशेष रूप से, सेमीफाइनल और फाइनल में आरक्षित दिन हैं।