बिहार में भरभराकर गिरा निर्माणाधीन पुल, घटना का LIVE वीडियो आया सामने

Bridge Collapses in Bihar: बिहार के भागलपुर में अगुवानी-सुल्तानगंज के बीच गंगा नदी पर बन रहा निर्माणाधीन पुल भरभराकर गिर गया। स्थानीय लोगों ने पुल गिरने की घटना का वीडियो बनाया है। बता दें कि पुल के चार पिलर भी नदी में समा गए। पुल का करीब 192 मीटर हिस्सा नदी में गिरा है। हादसा शाम के समय हुआ। इसलिए कोई मजदूर वहां काम पर नहीं था। हालांकि इतना बड़ा स्ट्रक्चर गिरने से गंगा नदी में कई फीट ऊंची लहरें उठीं। इससे नदी में नाव पर बैठे लोग डर गए।

यह भी पढ़ें:-अब CBI करेगी ओडिशा ट्रेन हादसे की जांच, रेलवे बोर्ड ने की सिफारिश

ये दूसरी बार है जब पुल गिरा है। पुल का कुछ हिस्सा पिछले साल भी गिर चुका है। इसे एसपी सिंगला कंपनी बना रही है। पुल का शिलान्यास 2014 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया था। पुल का निर्माण 2015 से चल रहा है। इसकी लागत 1710.77 करोड़ रुपए है। पुल की लंबाई 3.16 किलोमीटर है। इस निर्माणाधीन पुल का स्ट्रक्चर पिछले साल भी नदी में गिर गया था। तीन पिलरों के 36 स्लैब यानी करीब 100 फीट लंबा हिस्सा भरभराकर ढह गया था। रात में काम बंद था। इसलिए जनहानि नहीं हुई थी। उस समय पुल निगम के MD के साथ एक टीम ने वहां जाकर जांच भी की थी। (Bridge Collapses in Bihar)

ये पुल अगुवानी और सुल्तानगंज घाट भागलपुर जिले के बीच बन रहा है, जो बरौनी खगड़िया एनएच 31 और दक्षिण बिहार के मोकामा, लखीसराय, भागलपुर, मिर्जाचौकी एनएच 80 को जोड़ेगा। बिहार के खगड़िया की ओर से 16 किलोमीटर और सुल्तानगंज की ओर से चार किलोमीटर लंबी एप्रोच रोड के जरिए उत्तर बिहार सीधे मिर्जा चौकी के रास्ते झारखंड से जुड़ जाएगा। पुल बनने से खगड़िया से भागलपुर आने के लिए 90 किलोमीटर की दूरी मात्र 30 किलोमीटर रह जाएगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 23 फरवरी 2014 को खगड़िया जिले के परबत्ता में पुल निर्माण की आधारशिला रखी थी। इसके बाद 9 मार्च 2015 को पुल निर्माण का काम शुरू हुआ था। पुल की लंबाई 3.160 किलोमीटर है। पुल टूटने से इस पूरी तरह बनने में अभी और समय लगेगा। (Bridge Collapses in Bihar)

Related Articles

Back to top button