Vande Bharat Express Attack – वंदे भारत ट्रेन पर फिर हमला, पत्थरबाजी से टूटा खिड़की का शीशा

Vande Bharat Express Attack : वन्दे भारत एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 20826) में राजनांदगांव के नजदीक C-2 कोच और गॉर्ड ब्रेक में पत्थर मारा गया है. जिससे ट्रेन के खिड़की का कांच क्रैक हो गया है. वहीं घटना की सूचना मिलते ही तुरंत पोस्ट प्रभारी राजनांदगांव बल सदस्यों के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर जांच की तो C-3 के बर्थ नंबर 50, 51 ,52 का शीशा क्रेक पाया गया.

यह भी पढ़ें : CG NEWS : बिजली खंभे से लटकी मिली बीजेपी नेता की लाश, मचा हड़कंप

जानकारी के अनुसार, गाड़ी संख्या 20826 वंदे भारत एक्सप्रेस रेलवे स्टेशन दुर्ग के प्लेटफार्म नंबर 3 पर 5.27 बजे आई और 5.30 बजे प्रस्थान हुई. जिसे उपनिरीक्षक एम. एल. यादव और 3 स्टाफ के साथ दुर्ग से बिलासपुर तक रवाना किया गया. इस दौरान गाड़ी समय 7.25 बजे रेलवे स्टेशन बिलासपुर के प्लेटफार्म नंबर 7 पर पहुंची, जिसे ड्यूटी पर उपस्थित प्रधान आरक्षक डी.के. तिवारी रेसुब पोस्ट बिलासपुर के साथ गाड़ी को ज्वाइंट चेक करने पर पाया गया कि, कोच नंबर सी-2 के बर्थ नंबर 30 और 2 एवं गार्ड कैब का शीशा क्रैक था. (Vande Bharat Express Attack)

यह भी पढ़ें : Breaking News : छत्तीसगढ़ में मंत्रियों के विभाग में बड़ा फेरबदल, राजपत्र में हुआ प्रकाशित, जानिए किसे मिला कौन सा विभाग 

ट्रेन गार्ड ने बताया गया कि, करीब 5 बजे घटना घटित हुई है. साथ ही चेकिंग में C3 के बर्थ नंबर 50, 51 ,52 का भी शीशा क्रैक पाया गया, जिसकी सूचना वेटर सत्यम सिंह ने 6:38 बजे दी। (Vande Bharat Express Attack)

Related Articles

Back to top button